

श्रुति फाँउडेशन
जीवन का मकसद:-
(1) आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है संस्था द्वारा।
(2) दिव्यांगों के लिये संस्था द्वारा जिनके हाथ पैर कटे हो उनको कृत्रिम अंग लगवाया जाता है।
(3) छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार प्रदेश स्तरीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन संस्था द्वारा किया गया।
(4) सरकारी स्कूल में बच्चों को चरण पादुका, स्कूल बैग वितरण ।
(5) डेंटल कैम्प का आयोजन I
(6) समय-समय पर वृक्षारोपण का कार्य ।
(7) महिला रोजगार व महिला सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे हैं।
(8) मेडिकल फील्ड में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद समय-समय पर संस्था द्वारा की जाती है।
(9) द्वियांगों को समय-समय पर ट्रायसिकिल, वाकर, जैल कुशन, एयर बैड देना ।
(10) अन्य कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।
नगरा विशेष कार्य व नाग
2 मार्च 2019 को अपने एन. जी. ओ. श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ नामक संस्था की प्रदेश लेवल की संस्था की स्थापना की। इस संस्था के माध्यम से कई छोटे-बड़े सभी तरह के कार्यो को अंजाम दिये जा रहे है। जो निम्नानुसार है :
1) दिल्ली में 1 गरीब परिवार के लड़के का हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन करवाई। 2) आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है संस्था द्वारा। 3) दिव्यांगों के लिये संस्था द्वारा जिनके हाथ पैर कटे हो उनको कृत्रिम अंग लगवाया जाता है।
4) छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार प्रदेश स्तरीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन संस्था
द्वारा किया गया।
5) सरकारी स्कूल में बच्चों को चरण पादुका, स्कूल बैग, पाठ्यपुस्तक वितरण ।
6 ) समय – समय पर डेंटल कैम्प का आयोजन ।
7) समय-समय पर वृक्षारोपण का कार्य ।
8) महिला रोजगार व महिला सशक्तिकरण के लिये कार्य ।
9) चिकित्सा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद समय-समय पर संस्था द्वारा की जाती है।
10) द्वियांगों को समय- समय पर ट्रायसिकिल, वाकर, जैल कुशन एवं अन्य समान देना ।
11) वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों की आवश्यक वस्तुओं का वितरण ।
12) अन्य कई विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं ।
समाज सेवा की अनुभूतिः-
जमीनी स्तर पर कार्य करके खुद को इस फील्ड में अलग साबित कर पा रही हूँ। ये जरूरी नहीं की बड़े-बड़े डोनेशन हो तभी कार्य संभव है। हम शासन-प्रशासन के सहयोग से भी कई कार्यों का अंजाम दे सकते हैं मददगार और शासन के बीच की कड़ी बनकर अर्थात बहुत से कार्य माध्यम बनकर भी किये जा सकते हैं । जो हम कर रहे हैं।
आने वाले समय में क्या करना चाहते हैं :-
1) वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम एक ही छत के नीचे बनाना चाहते हैं। ताकि बच्चों की
बड़ों का प्यार और स्नेह मिलता रहे। बुजुर्गों को इन बच्चों में अपना परिवार मिल जाये।
2) गरीब बच्चों का इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाना चाहते हैं। जहां सारी शिक्षा निःशुल्क हो । ताकि हमारे देश का हर बच्चा अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा हासिल कर सके और पूर्ण शिक्षित हो। देश में स्कूल भले प्राइवेट या सरकारी हों पर
शिक्षा में समानता होनी चाहिए। तभी देश का विकास संभव है।
किस प्रकार चैलेंज आये :-
कई प्रकार के चैलेंज सामने आते हैं। खासकर चिकित्सा के क्षेत्र में लोगो को पैसा और मदद तो चाहिये पर करना वही चाहते हैं जो उनका मन करे। ऐसे में हमें बहुत समझाना पड़ता है हमें कि आप के लिए जो हम कर रहे हैं वो अच्छा है ।
कई बार किसी वाद-विवाद के कार्य में जब हम आगे आते हैं तो लोग बयान देने में
पीछे होने लगते हैं। जिसकी वजह से कोई भी केस हल्का होने लगता हैं ।
कुल मिलाकर लोगों के अंदर का भय और कम जानकारी हमलोगों की परेशानी
का कारण बनती हैं।
लोगों के लिए संदेश :-
जिस भी क्षेत्र में अगर आप कार्य कर रहे हैं तो कितनी भी
उससे विचलित नहीं होना है और हर परिस्थितियों का सामना एक सकारात्मक सोच के स करना है । केवल देश या प्रदेश को ही नहीं पूरे विश्व के मानव समाज को अपना मानते हुए चाहे वो किसी भी वेश-भूषा, रंग-रूप, धर्म-सम्प्रदाय का क्यों ना हों मिलकर काम करना हैं । इसमें सिर्फ और सिर्फ हम सरकार के ऊपर निर्भर नहीं रह सकते हैं हमारी भी कुछ जिम्मेदारियाँ हैं अपने देश के प्रति अपनों के प्रति उसे निःस्वार्थ रूप से पूरा करना हर किसी का धर्म होता है।
सम्मानः-
वर्ष 2019
1) मैत्री एक परिचय संस्था द्वारा दिल्ली में बेटियाँ अवार्ड से सम्मानित ।
2) मुंशी प्रेमचंद संस्कृति केन्द्र, रायपुर द्वारा सम्मानित ।
3) एक विश्वास संस्था भिलाई द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित ।
4) जन समर्पण फांउडेशन दुर्ग द्वारा संघर्षरत्न सम्मान से सम्मानित ।
5) केरला समाज भिलाई द्वारा सम्मानित ।
6) जन समर्पण फाँउडेशन, दुर्ग द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प में सम्मानित।
7) बुजुर्गों की चौपाल रायपुर द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित । 8) कायस्थ वाहिनी लखनऊ द्वारा सम्मानित
9) जय महावीर बाल सेवा एवं फाग परिवार द्वारा ग्राम हनौदा, दुर्ग में सम्मानित 10) नेता जी सुभाष चंद्र बोस रक्त सेवार्थ समिति कैम्प भिलाई द्वारा बल्ड डोनेशन कैंप में सम्मानित ।
11) जन समर्पण रक्तदान संगठन दुर्ग द्वारा सम्मानित ।
12) नेता जी सुभाषचन्द्र बोस रक्त दाता सेवार्थ समिति कैंप, भिलाई द्वारा सुपर हीरो सम्मान से सम्मानित ।
वर्ष 2020
1 ) ऊँ साई रक्त दाता समिति, सूरजपुर, सरगुजा द्वारा सम्मानित ।
2) एसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइटस रायपुर द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित ।
वर्ष 2021
1) पूरब टाईम्स, दुर्ग द्वारा सम्मानित
2) आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित ।
3) स्व. मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में दुर्ग में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मानित ।

वर्ष 2022
1) जिला प्रशासन रायपुर द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित ।
2) भिलाई स्टील प्लॉट वर्कस यूनियन द्वारा श्रमिक नेता राबिन दत्ता की स्मृति में श्रमिक सम्मान से सम्मानित ।
3) उपासना फांउडेशन दुर्ग द्वारा संघर्ष रत्न सम्मान से सम्मानित ।
4) संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कोहका, भिलाई द्वारा महिला दिवस में सम्मानित ।
5) कोसरिया समाज प्रगति ग्राम संगठन महकाखुर्द, भिलाई में महिला दिवस में
सम्मानित ।
6 ) व्यं फाउंडेशन रायपुर द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित ।
7) लाहोटी जी द्वारा आयोजित सद्भावना नारी शक्ति सम्मान से रायपुर में महिला दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित
8) रेड ड्राप फ्रेडस क्लब भिलाई द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप में संजीवनी सम्मान से सम्मानित
9) ऊँ साई रक्त दाता समिति रायपुर द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप में सुपर हीरो सम्मान से
सम्मानित ।
10) उपासना फॉउंडेशन दुर्ग द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में वसुंधरा अवार्ड से सम्मानित ।
(11) निर्दलीय प्रकाशन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय बहुमुखी प्रतिभा
शिखर सम्मान से सम्मानित ।
12) आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई द्वारा विश्व रक्त दान दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित ।
13) रेड ड्राप फ्रेंडस क्लब भिलाई द्वारा सम्मानित ।
14) दुर्ग के ग्राम हनौदा में छत्तीसगढ़ी विराट देवी जस गायन समारोह में सम्मानित ।
वर्ष – 2023
1) गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित
2) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, भिलाई द्वारा विजय दिवस के कार्यक्रम
में सम्मानित ।
3) दिव्यांग प्रेरणा मंच धमतरी द्वारा शिक्षक दिवस में सम्मानित ।
4) माँ शारदा सार्मथ्य चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई द्वारा महिला दिवस में सम्मानित ।
5) श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई द्वारा महिला दिवस में सम्मानित । 6) हरिभूमि पत्रिका द्वारा भिलाई में सम्मानित ।
7) लायंस क्लब भिलाई द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में नारी शक्ति सम्मान से
सम्मानित ।
8) दिव्यांगजन स्वाभिमान मंच द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में
सम्मानित।
9) पत्रकार कल्याण महासंघ राजनांदगांव द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में
सम्मानित ।
10) छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कार्मस एण्ड इण्डस्ट्रीज भिलाई द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला
दिवस में सम्मानित ।
11 ) एम. एस. एम. ई. फेमिना सीसीसीआई महिला विंग वह डी. एफ. ओ., भिलाई द्वारा सम्मानित।
वर्ष 2024
1) नव जीवन युवा फांउडेशन गुजरात द्वारा सम्मानित ।
2) राजधानी रिपोर्टर द्वारा महिला दिवस के कार्यक्रम, भिलाई में सम्मानित
3) दैनिक छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान मंच भिलाई द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में
सम्मानित ।
4) दिव्यांग प्रेरणा जन कल्याण समिति बेमेतरा द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह में
नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित ।
5) मध्यप्रदेश की संस्था इंसानियत वेलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मानित ।
6 ) रेड ड्राप फ्रेंडस क्लब भिलाई द्वारा सम्मानित ।
7) राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना केन्द्र उज्जैन द्वारा सम्मानित ।
8) दिव्यांग संगठन भिलाई द्वारा सम्मानित ।
9) भारतीय राष्ट्रीय पक्षकार महासंघ, भिलाई द्वारा सम्मानित ।
10) वीकेन मास मीडिया भिलाई द्वारा सम्मानित ।